• deepa verma
    deepa verma

अंजाना सा सफर

  • 26 Jul, 2022

यह कहानी है अर्णव और रिया की प्रेम कहानी ।

सुबह के 11:00 बजे थे अर्णव ने जल्दी-जल्दी भागकर अपनी ट्रेन पकड़ी फिर अचानक से उसकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो साइड विंडो पर बैठी थी उसने अपने चेहरे को दुपट्टे से कवर कर रखा था अर्णव की नजर उस लड़की की आंखों पर ही टिकी हुई थी जाने वह खो सा गया था उसकी आंखों में आसपास का कुछ महसूस ही नहीं हो रहा था फिर उस लड़की ने जब चेहरा घुमाया तो देखा की उसे एक लड़का घूरे जा रहा है साइड में उसकी एक दोस्त बैठी थी उसने अपनी दोस्त को बोला कि यह मुझे घूरे जा रहा है अचानक से फिर ट्रेन स्टार्ट हो गई और खड़े अरनव को पीछे से किसी का धक्का लग गया और वह बोला भाई आगे से हटो फिर अर्णव ने सोचा यह मुझे क्या हो गया था मैं कहां खो गया था और फिर वह उसकी पीछे वाली सीट पर बैठ गया और धीरे-धीरे उसकी ओर देखने लगा और आगे बैठी लड़की अपनी दोस्त से फिर खुसर पुसर करने लगे यह मुझे क्यों देखें जा रहा है दोस्त ने बोला अरे यार छोड़ो ना थोड़ी देर की ही तो बात है।

फिर स्टेशन आ गया और दोनों उसी स्टेशन पर उतर गए। अर्णव सिर्फ उस लड़की की आंखों को ही याद कर रहा था और मन में सोच रहा था कि वह लड़की कहां रहती होगी मुझे दोबारा मिलेगी भी या नहीं ।और मंद मंद मुस्काए जा रहा था। फिर अचानक उसका दोस्त स्टेशन पर आया और उसे अपने साथ हॉस्टल ले गया ।

Write a comment ...

deepa verma

Show your support

Please support me dosto🙏🙏🙏

Write a comment ...

deepa verma logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

deepa verma

दोस्ती है सिर्फ मेरी किताबों से।
  • 25 Followers

  • 29 Following

  • चलो जानते हैं कहां छुपी है मानव की शक्तियांचलो जानते हैं कहां छुपी है मानव की शक्तियां

    चलो जानते हैं कहां छुपी है मानव की शक्तियां

    एक बार देवताओं में चर्चा हो रही थी चर्चा का विषय था मनुष्य की हर मनोकामना को पूरा करने वाली गुप्त चमत्कारी शक्तियां कहां छुपाई जाए। सभी देवताओं में इस पर बहुत वाद विवाद हुआ। एक देवता ने अपना मत रखा और कहा कि इसे हम एक जंगल की गुफा में रख देते हैं। दूसरे देवता ने उसे ठोकते हुए कहा नहीं नहीं हम इसे पर्वत की चोटी पर छिपा देंगे। उस देवता की बात ठीक पूरी भी नहीं हुई थी कि कोई कहने लगा। न तो हम इसे कहीं गुफा मे छिप आएंगे और ना ही इसे पर्वत की चोटी पर। हम इसे समुद्र की गहराई में छुपा देते हैं। यही स्थान इसके लिए उपयुक्त होगा। सबकी राय खत्म हो जाने के बाद एक बुद्धिमान देवता ने कहा क्यों ना हम इसे मानव की चमत्कारी शक्तियों को मानव की मन की गहराई में छिपा दें। क्योंकि बचपन से ही उसका मन इधर-उधर दौड़ता रहता है मनुष्य कभी कल्पना भी नहीं कर सकेगा की ऐसी अद्भुत और इतनी विशाल शक्तियां उसके भीतर छुपी हो सकती है। और इन्हें ब्रह्म जगत खोजता रहेगा अतः इन बहुमूल्य शक्तियां को हम उसके मन की निकली है में छिपा देंगे । बाकी सभी देवता भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए और ऐसा ही किया गया इसलिए कहा जाता है मानव मनन में अद्भुत शक्तियां निहित है अर्थात मानव शरीर में ही बहुत सारी अद्भुत शक्तियां निवेश करती हैं।

    deepa verma
    deepa verma
  • सावन आया सावन आयासावन आया सावन आया

    सावन आया सावन आया

    दर-दर भटक कर तेरे दर पर आया हूं,

    deepa verma
    deepa verma
    For Followers
  • सोने दो मां सोने दो सोने दो मां सोने दो

    सोने दो मां सोने दो

    सोने दो, मुझको क्यों उठाती हो,

    deepa verma
    deepa verma
    ₹ 10
  • हवा महल हवा महल

    हवा महल

    हवा महल यह एक राज्य सी महल है हवा महल राजपूतों के स्वर्णिम इतिहास तथा अद्भुत वास्तु कला एक महान संस्कृत से जाना जाता है इसका निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने सन 1799 में कराया गया था हवा महल के आर्टिस्टिक्स लालचंद उस्ताद थे एवं इन्होंने 200 कारीगर के सहयोग से हवा महल का निर्माण किया था। यहां रात के समय का नजारा बहुत अद्भुत और आश्चर्यजनक होता है क्योंकि हवा महल में 953 झरोखे और 365 खिड़कियां है। यह 5 मंजिलों से बना है पांचों मंजिलेंकी अलग-अलग विशेषताएं हैं क्योंकि हर एक मंजिल पर अलग-अलग मंदिर निर्माण किए गए हैं हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है।

    deepa verma
    deepa verma
  • डार्क चॉकलेट डार्क चॉकलेट

    डार्क चॉकलेट

    हेलो सभी लोग जानते हैं कि आज के टाइम में चॉकलेट पूरे दोस्तों आपवर्ल्ड के बड़ों से लेकर बच्चों तक स्पेशली खाने में पसंद की जाती है स्पेशली बच्चे तो हमेशा अपने पेरेंट्स और घर के हर एक सदस्य से रिक्वेस्ट करते हैं मुझे चॉकलेट चाहिए। इसलिए आज मैं डार्क चॉकलेट के बारे में कुछ बताना चाहती हूं यह तो आप सभी जानते हैं की चॉकलेट की बहुत सारे 500 से 600 से ज्यादा कंपाउंड है। आप सभी लोग यह तो जानते ही हैं की चॉकलेट तीन प्रकार की होती है। dark chocolate ,milk chocolate, white chocolate।.

    deepa verma
    deepa verma
  • जीवन शैलीजीवन शैली

    जीवन शैली

    अजीब सी है यह जिंदगी,

    deepa verma
    deepa verma
    For Followers